नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने साइरस मिस्त्री को टाटा सन्स के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर बहाल किये जाने के राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी।
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने एनसीएलएटी के 18 दिसम्बर के आदेश के खिलाफ टाटा सन्स की याचिका की सुनवाई के दौरान यह रोक लगाई।
एनसीएलएटी ने साइरस मिस्त्री को बड़ी राहत देते हुए उन्हें टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर बहाल करने का आदेश दिया था। एनसीएलएटी ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि टाटा समूह की कंपनियों के प्रमुख के रूप में एन चन्द्रशेखरन की नियुक्ति गैरकानूनी है।