पोखरण/जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को गांधी परिवार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के खानदान ने झूठे सपने दिखाकर अब तक देश पर राज किया है। राजस्थान के किसानों और युवाओं से किए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं। सीएए से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की अखंडता के लिए हम सिर तक कटा सकते हैं।
अपने संसदीय क्षेत्र में टिड्डी प्रभावित किसानों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक सभी ने राजस्थान के किसानों से वादा किया था कि हम 100 प्रतिशत कर्ज माफ कर देंगे।
आज भी राज्य के 60 लाख किसान कर्ज माफ होने की बाट जोह रहे हैं। केवल थोड़े से किसानों का 3000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ हुआ है। यह कर्ज भी वह है, जो वसुंधरा सरकार भरकर गई थी। ये उसी के प्रमाण पत्र जारी करके जनता को बहलाना चाहते हैं। किसानों से कहा गया था कि बिजली का बिल नहीं बढ़ाएंगे, लेकिन पिछले दरवाजे से बिजली 90-95 पैसे महंगी कर दी गई। आज राज्य का किसान आंसू बहा रहा है।
शेखावत ने कहा कि राजस्थान के युवाओं से कांग्रेस के नीचे से लेकर ऊपर तक सभी नेताओं ने वादा किया था कि ग्रेजुएट पास युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन यह पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस पार्टी के खानदान ने ऐसे ही झूठे सपने दिखाकर अब तक देश पर राज किया है। उस खानदान के लोग हमारे ऊपर प्रश्न उठाते हैं।
भारत को बांटने वालों के साथ खड़े राहुल गांधी
शेखावत ने राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, नारे लग रहे थे तो वो वहां क्यों गए थे? उनका समर्थन क्यों करने गए थे? जो खुद ऐसे मुद्दों पर समर्थन कर रहे हैं जो भारत को बांटने वाली ताकतों के साथ खड़े हैं, वो हमारे ऊपर सवाल उठाएंगे। उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है और उन्हें शर्म आनी चाहिए।
हमने पूरे किए सारे वादे
शेखावत ने कहा कि हमने देश के साथ वादा किया था कि जिस दिन ताकत के साथ सरकार बनेगी, उस दिन अनुच्छेद 370 व 35ए हटा देंगे, तीन तलाक खत्म करेंगे, राममंदिर का मार्ग प्रशस्त करेंगे और पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देंगे। ये सारे वादे हम पूरे कर चुके हैं। स्थानीय विधायक साले मोहम्मद पर सीधा प्रहार करते हुए शेखावत ने कहा कि वे पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। वे टिड्डी से प्रभावित कितने किसानों से मिले हैं। मैं चाहता नहीं था कि ऐसे विषय पर बात करूं, क्योंकि ऐसे सवालों का जवाब देने में भी मैं अपना अपमान समझता हूं।
जल बन रहा जनांदोलन
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जल को लेकर आज चेतना जागी है। जल जनांदोलन का स्वरूप ले रहा है। गंगा की स्थिति ठीक नहीं थी। आज गंगा साफ हुई है। 2600 किलोमीटर बहने वाली दुनिया की टॉप 10 साफ नदियों में गंगा भी एक है। गंगोत्री से गंगासागर से आप गंगा का पानी पी सकते हैं। मैंने खुद ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जा रहे पानी को भारत लाने के प्रयास शुरू हो चुके हैं।