सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले की पांच पंचायतों में से शिवगंज पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। अब चुनाव की तिथि राज्य चुनाव आयोग द्वारा तिथि निर्धारित करने के बाद ही होंगे।
-क्यों हुए निरस्त?
राज्यभर में इस बार पंचायत राज चुनावों से पहले राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों की संख्या में बढ़ोतरी की थी। इसे लेकर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों के लोग राजस्थान हाईकोर्ट में गए थे। राजस्थान हाईकोर्ट ने पंचायतों की संख्या में वृद्धि को स्टे कर दिया। इसके बाद राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई, वहां पर राज्य सरकार के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को स्टे कर दिया। अब उस पर निर्णय आना बाकी है।
-फिर से होगी लॉटरी
राज्य सरकार के पंचायतों की संख्या में वृद्धि के निर्णय को हाईकोर्ट ने रोक दिया था। इसी दौरान राज्य सरकार ने पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के चुनावों की घोषाण कर दी। हाईकोर्ट के आदेशानुसार पुरानी पंचायतों के अनुसार ही लॉटरी निकाली गई। राज्य सरकार द्वारा हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने और वहां से स्टे मिलने पर राज्य सरकार द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार बढ़ी हुई पंचायतों पर चुनाव होंगे।
सिरोही जिले की शिवगंज पंचायत समिति में पहले 24 ग्राम पंचायतें थी, जिन्हें बढ़ाकर 26 कर दिया गया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद यहां के 24 ग्राम पंचायतों के लिए ही लॉटरी निकाली गई। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हाईकोर्ट के आदेशों पर स्टे लगाने के बाद यहां पर फिर से 26 ग्राम पंचायतें हो गई हैं। ऐसे में सभी 26 ग्राम पंचायतों के लिए फिर से लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद चुनाव करवाए जाएंगे।
-इनका कहना है…
सुप्रीम कोर्ट से अंतिम निर्णय नहीं आया है। हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे मिला है। अब शेष स्थानों की तरह शिवगंज के लिए राज्य निर्वाचन विभाग तिथि की घोषणा करेगा और पंचायत समिति स्तर पर फिर लॉटरी होकर चुनाव होंगे।
सुरेन्द्रकुमार सोलंकी
जिला निर्वाचन अधिकारी, सिरोही।