Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Vice captain Rohit Sharma is in the threshold to become nine thousand in ODI cricket - Sabguru News
होम Sports Cricket उपकप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में नौ हजारी बनने की दहलीज़

उपकप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में नौ हजारी बनने की दहलीज़

0
उपकप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में नौ हजारी बनने की दहलीज़
The record of batsman Rohit Sharma, left Amla and Sachin behind

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में नौ हजारी बनने की दहलीज़ पर हैं और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज़ में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने अपने वनडे करियर में 221 मैचों में 49.14 के औसत से 8944 रन बनाये हैं और उन्हें नौ हजारी बनने के लिये मात्र 56 रन की ज़रूरत है। अपने करियर में 28 वनडे शतक बना चुके रोहित ने पिछले साल इंग्लैंड में हुये एकदिवसीय विश्वकप में पांच शतक बनाने का विश्व रिकार्ड कायम किया था।

रोहित यदि यह उपलब्धि हासिल करते हैं तो एकदिवसीय क्रिकेट में नौ हजारी बनने वाले वह दुनिया के 20वें बल्लेबाज़ होंगे। भारत में उनसे आगे मोहम्मद अज़हरूद्दीन (9378), महेंद्र सिंह धोनी (10,773), राहुल द्रविड़ (10,889), सौरभ गांगुली(11,363), विराट कोहली (11,609) और सचिन तेंदुलकर (18,426) हैं।

इस सीरीज़ में आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 5000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उन्हें वनडे में पांच हजारी बनने के लिये मात्र 10 रन की ज़रूरत है। वह इस मामले में सबसे तेज़ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बन जाएंगे। डीन जोन्स ने जहां पांच हजार रन बनाने के लिये 128 पारियां ली थीं वहीं वार्नर ने अब तक 114 पारियां खेली हैं।

भारत के चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को वनडे में विकेटों का शतक पूरा करने के लिये मात्र एक विकेट की ज़रूरत है। कुलदीप के 56 मैचों से 99 विकेट हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के 22वें गेंदबाज़ बन जाएंगे।

आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस को वनडे में विकेटों का शतक पूरा करने के लिये चार विकेट की ज़रूरत है।