अजमेर। राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष एवं नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में फर्क है।
राजस्थान के अजमेर में राजकीय कन्या महाविद्यालय और दयानंद महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के सिलसिले में एकदिवसीय दौरे पर आज यहां आए बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही, लेकिन रोजगार नहीं दिया, किसानों का ऋण माफ करने की बात कही, लेकिन किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कुर्सी बचाने की चिंता है और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने की चिंता है। इन दोनों की लड़ाई से सरकार और जनता दोनों का अहित हो रहा है।
बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान सरकार के खिलाफ जल्द ही आंदोलन शुरू करेगी जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से की जाएगी। इसके पीछे उनका मकसद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराकर नए राजस्थान का निर्माण करने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करना है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हैं जिसमें प्रधानमंत्री की मंशा पीड़ित लोगों को नागरिकता देने की है। इस मौके पर बेनीवाल ने कन्या महाविद्यालय अजमेर के लिए अपने सांसद कोटे से दस लाख रुपए दिए जाने की भी घोषणा की।