Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rishabh Pant under the supervision of medical team after a head injury - Sabguru News
होम Sports Cricket सिर पर चोट के बाद मेडिकल टीम की निगरानी में ऋषभ पंत

सिर पर चोट के बाद मेडिकल टीम की निगरानी में ऋषभ पंत

0
सिर पर चोट के बाद मेडिकल टीम की निगरानी में ऋषभ पंत
Rishabh Pant under the supervision of medical team after a head injury
Rishabh Pant under the supervision of medical team after a head injury
Rishabh Pant under the supervision of medical team after a head injury

मुंबई। भारत के युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद सिर पर लगने की बाद मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है।

पंत मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में बल्लेबाजी कर रहे थे कि भारतीय पारी के 44वें ओवर में उन्होंने कमिंस की बाउंसर पर शाट मारने का प्रयास किया लेकिन तेजी से उठी गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर उनके हेलमेट से टकरा कर उछल गई।

गेंद लगने के बाद उन्‍हें चक्‍कर आ रहे थे और वह ऑस्‍ट्रेलिया की बल्‍लेबाजी के दौरान विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह लोकेश रहगुल ने विकेटकीपिंग की।

पंत के हेलमेट पर लगकर हवा में उछली गेंद को एश्‍टन टर्नर ने लपक लिया। पंत में 33 गेंदों का सामना किया और 28 रन में दो चौके व एक छक्‍का लगाया। पंत को सिर पर गेंद लगने के बाद मैदान पर तुरंत उपचार की जरूरत नहीं पड़ी थी और वह खुद से अकेले ही ड्रेसिंग रूम चले गए थे। लेकिन दोनों पारियों के बीच ब्रेक के दौरान उनकी समस्‍या का पता चला।

ऑस्‍ट्रेलिया की पारी के दो ओवर बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पंत के बारे में सबसे पहले जानकारी दी। बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि पंत अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बीसीसीआई के बयान में कहा गया है कि पंत अभी निगरानी में हैं। एक विशेषज्ञ से सलाह ली गई है और उस हिसाब से उनके बारे में अपडेट दिया जाएगा। भारत यह मैच 10 विकेट से हारकर तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है।