Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कश्मीर में पांच महीने बाद बहाल हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा - Sabguru News
होम Headlines कश्मीर में पांच महीने बाद बहाल हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा

कश्मीर में पांच महीने बाद बहाल हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा

0
कश्मीर में पांच महीने बाद बहाल हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पांच महीने के इंतजार के बाद बुधवार शाम मोबाइल इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से बहाल हो गई, लेकिन सोशल मीडिया पर पाबंदी अब भी जारी है।

सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने देर शाम बताया कि ई-बैंकिंग सहित महत्वपूर्ण एवं सुरक्षित वेबसाइटों के इस्तेमाल के लिए टूजी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पोस्ट-पेड मोबाइल सेवा पर टूजी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। यह सेवा जम्मू, संबा, कठुआ, उधमपुर तथा रियासी जिले में ई-बैंकिंग जैसी जरूरी सेवाओं के लिए उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में विस्तृत जानकारी सक्षम अधिकारियों द्वारा मंगलवार को दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष अगस्त महीने में हुए महत्वपूर्ण संवैधानिक बदलाव के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश में कई तरह की पाबंदिया लगाई गई थीं, ताकि आतंकवादी यहां की शांति में खलल न डाल पाएं।

उन्होंने कहा कि 16 अगस्त से धीरे-धीरे, सिलसिलेवार और प्रगतिशील तरीके से पाबंदिया हटायी जा रही है और अधिकतर प्रतिबंध अब हटा लिये गये हैं। लैंडलाइन, मोबाइल फोन और एसएमएस सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र में ब्रॉडबैंड की निश्चित लाइन बहाल हो गई है, जबकि कश्मीर क्षेत्र में आम लोगों, छात्रों, 844 ई-केंद्रों पर यह सुविधा बहाल हो चुकी है। इसके अलावा पर्यटकों के लिए 69 विशेष केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और विभिन्न परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने हेतु भी अलग केंद्र स्थापित किए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में टूजी इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से बहाल हो गई तथा प्रशासन कश्मीर घाटी में ब्रॉडबैंड चरणबद्ध तरीके से बहाल करने की शुरुआत करेगा।