पेरिस। फ्रांस में पेंशन सुधार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इस सिलसिले में लगभग 187,000 फ्रांस के विभिन्न हिस्सों में हुए प्रदर्शनों में हिस्सा लिया।
फिगारो अखबार ने गृह मंत्रालय के हवाले से गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि लगभग 23 हजार लोग पेंशन सुधार के प्रति अपनी नाराजगी जताने के लिए राजधानी पेरिस की सड़कों पर उतरे। उधर, जनरल फेडरेश ऑफ लेबर ट्रेड यूनियन कहा कि पेरिस में हुए प्रदर्शनों में ढाई लाख लोग शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों देश में यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू करना चाहते है जिससे निजी और सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद बराबर पेंशन मिले, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि इस प्रावधान में खामी है और इसके कारण उन्हें 62 साल में सेवानिवृत्त होने के बाद भी काम करना पड़ेगा। इसी मुद्दों को लेकर पांच दिसंबर से फ्रांस में प्रदर्शन हो रहा है।