नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने 60 से अधिक पिस्तौल के साथ दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूर हसन और संजीव उर्फ मुन्ना के रूप में। हुई है। इनके पास से 60 से अधिक तैयार पिस्तौल और कुछ बिना तैयार पिस्तौल तथा हथियार बनाने की सामग्री बरामद किया गया है।
Delhi: Two arms suppliers with 67 pistols arrested by Delhi Police Special Cell today. More details awaited. pic.twitter.com/AcCCik5rNN
— ANI (@ANI) January 20, 2020
श्री यादव ने बताया कि इस संबंध में पुलिस रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के दो ठिकानों पर छापे मारकर गणतंत्र दिवस समारोह और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कामयाबी हासिल की है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि पिछले कई साल से ये लोग अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे थे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हथियारों को लाकर दिल्ली तथा एनसीआर में सप्लाई किया जाता था।
पुलिस मामले में जांच कर रही है तथा इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।