कोटा। चम्बल इंटरनेशनल फ़िल्म फेयर अवार्ड सीज़न 3 में स्थानीय कलाकारों की की ओर से तैयार टेलीफ़िल्म ‘सोच’ को इंटरनेशनल मैरिट प्रदान की गई।
18 से 19 जनवरी तक यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजन में 40 देशों की 604 से ज्यादा फिल्में दिखाई गई। फ़िल्म ‘सोच’ को दर्शकों ने खूब सराहा।
फ़िल्म की लेखिका, निर्माता निर्मला दहिया तथा फ़िल्म के निर्देशक हरीश महावर ने बताया कि फ़िल्म की थीम बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ है।
चम्बल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर डॉ कपिल सिद्धार्थ के प्रयासों से तीसरी बार कोटा में इस फेस्टिवल का सफल आयोजन हुआ। इस फेस्टिवल के कारण कोटा का नाम लगभग 50 देशों के फिल्मकारों तक पहुंच गया।
फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फीचर फिल्म, शार्ट फ़िल्म, एनिमेशन फ़िल्म, डॉक्यूमेंट्री और म्यूज़िक वीडियो के प्रदर्शन के लिए विश्व के विभिन्न देशों से फिल्मकारों ने भाग लिया। फेस्टिवल में इन फिल्मों की धाक रही।
Soch India
Punaruddhar India
Bean Box cafe India
Comet Italy
Bilnd faith India
The first day spain
Saahus United states.
The transaction france
Geetting paid us USA
You India
Kira Germany
Red Music video usa