जानी मानी फूड डिलीवरी कंपनी उबेर इट्स एप्लीकेशन पूरी तरीके से भारत में बंद हो चुकी है जिसकी सूचना 21 जनवरी की सुबह हुई। खास बात यह है कि उबेर इट्स में काम करने वाले लाखो डिलीवरी ब्वॉय को इसके बारे में भनक भी नहीं थी।
अचानक से उबेर इट्स के बंद हो जाने पर सभी डिलीवरी बॉय सकते में आ गए और अचानक से जब उन्हें यह अहसास हुआ कि अब हमारे पास काम नहीं है तो वह काफी परेशान भी हुए। लेकिन इसके कुछ समय बाद उसी दिन डिलीवरी ब्वॉय के पास उबेर इट्स की तरफ से कॉल आता है और उन्हें यह सूचना मिलती है कि जानी-मानी दूसरी फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो ने उबेर को टेकओवर कर लिया है और इसके चलते अब उबेर ईट्स की बजाय जोमाटो में काम कर सकते हैं।
उबर से जोमाटो अब क्या होगा आगे ?
अब इसके चलते उबेर इट्स में काम करने वाले सभी डिलीवरी ब्वॉय की दोबारा से ट्रेनिंग होगी अब इसके नए नियम कानून होंगे जो कि जोमाटो द्वारा निर्देशित किए जाएंगे लेकिन इसमें दुविधा की बात यह है कि एक साथ इतने डिलीवरी ब्वॉय को सूचना देना बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन जोमाटो ने अपना काम शुरू कर दिया है। अब उबेर इट्स फूड में काम करने वाले युवक जोमाटो फूड ऐप में काम करेंगे।
आपको बता दें उबेर इट्स फूड एप्लीकेशन के डिलीवरी ब्वॉय वाली एप्लीकेशन के लगभग 500 मिलियन से भी ज्यादा इंस्टॉलेशन हैं जिसमें से मान कर चलिए कि भारत में इसके इंस्टॉलेशन लाखों में तो होंगे ही। उबर ने भारत के लिए कोई अलग से एप्लीकेशन नहीं बनाया था यह पूरे ग्लोबल रूप से एक एप्लीकेशन पर काम करता है।
ZOMATO NE UBER KO KITNE ME KHARIDA
35 करोड़ डॉलर में।
उबर कब शुरू हुई था
अगस्त 2014 में।
उबर भारत में कब बंद हुई ?
उबर भारत में 21 जनवरी 2020 को बंद हुई।
उबर एप्प के कितने इंस्टालेशन हैं ?
उबर एप्प के कुल 500 मिलियन से ज्यादा इनस्टॉल हैं।