Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
selling stock market in decline for third consecutive day - Sabguru News
होम Business Stock market : बिकवाली शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट में

Stock market : बिकवाली शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट में

0
Stock market : बिकवाली शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट में
Domestic stock market continues to decline for the second consecutive day today
Selling stock market in decline for third consecutive day
Selling stock market in decline for third consecutive day

मुंबई। वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर अगले सप्ताह पेश होने वाले आम बजट को लेकर निवेशकों को सतर्कता बरतने से बुधवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट में रहा।

इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 208.43 अंक उतरकर 41115.38 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 62.95 अंक गिरकर 12106.90 अंक पर रहा। बीएसई का सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त लेकर 41467.13 पर खुला। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों से हुयी लिवाली के बल पर यह शुरूआती कारोबार में ही 41532.29 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद निवेशकों के सतर्कता बरतने से बिकवाली शुरू हो गयी जिससे सेंसेक्स 41059.04 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 41323.81 अंक की तुलना में 208.43अंक अर्थात 0.50 प्रतिशत गिरकर 41115.38 अंक के निचले स्तर तक उतर गया।

एनएसई का निफ्टी करीब 50 अंकों की तेजी लेकर 12218.35अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 12225.05अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसके बाद हुयी बिकवाली से यह 12087.90 अंक के निचले स्तर तक उतरा और अंत में पिछले दिवस के 12169.85 अंक की तुलना में 62.95 अंक अर्थात 0.52 प्रतिशत गिरकर 12106.90 अंक पर रहा। निफ्टी में कुल 34 कंपनियों लाल निशान में और 16 हरे निशान में रही।

बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.32 प्रतिशत उतरकर 15536.63अंक पर और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत गिरकर 14633.16 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2678 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1417 गिरावट में और 1084 बढ़त में रहे जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई में आईटी 1.09 प्रतिशत,टेक 1.06 प्रतिशत और टेलीकॉम 0.24 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे। धातु में 1.57 प्रतिशत और पावर 1.45 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी।