Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Police paid tribute to the policeman who died in the Pulwama encounter - Sabguru News
होम Breaking जम्मू-कश्मीर : पुलिस ने पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर : पुलिस ने पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी को दी श्रद्धांजलि

0
जम्मू-कश्मीर : पुलिस ने पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी को दी श्रद्धांजलि
Police paid tribute to the policeman who died in the Pulwama encounter
Police paid tribute to the policeman who died in the Pulwama encounter
Police paid tribute to the policeman who died in the Pulwama encounter

श्रीनगर। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए एक पुलिसकर्मी को बुधवार को श्रद्धांजलि दी।

एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए विशेष जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) में सभा आयाेजित की गई।

पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह के नेतृत्व में इस सभा का अयोजन किया गया। पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने शहीद जवान शाहबाज अहमद को श्रद्धांजलि दी।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा,आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को हम श्रद्धांजलि देते हैं। उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि घाटी में आतंकवाद-रोधी अभियानों मे तेजी आई है और इस तरह के कई अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया जिनमें कई आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG), सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त रूप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया और इस दौरान आतंकवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा, मुठभेड़ में एसपीओ शाहबाज अहमद और सेना का एक जवान शहीद हो गया।