Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
what is library in hindi and how d8 library jaipur works - Sabguru News
होम Career Education लाइब्रेरी या अध्ययन केंद्र क्या होता है ? और यह कैसे काम करता है ?

लाइब्रेरी या अध्ययन केंद्र क्या होता है ? और यह कैसे काम करता है ?

0
लाइब्रेरी या अध्ययन केंद्र क्या होता है ? और यह कैसे काम करता है ?
library kya hai in hindi
library kya hai in hindi
library kya hai in hindi
नमस्कार दोस्तों, आपने कई बार लाइब्रेरी के बारे में सुना होगा हालांकि लाइब्रेरी को लेकर अभी भी कई लोगों के मन में यह भ्रम है की लाइब्रेरी वह होती है जहां पर काफी सारी किताबें रखी होती हैं और उन किताबों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी में जाया करते हैं। लेकिन आज के समय में लाइब्रेरी का एक और मतलब भी निकला है आज के समय में कई सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाली युवक-युवतियां अपने गांव-कस्बे से शहर की और बढ़ते हैं और कोई ना कोई कोचिंग सेंटर ज्वाइन करते हैं साथ ही में उन्हें पढ़ने के लिए एक शांत वातावरण की भी आवश्यकता होती है, जिसे लाइब्रेरी अध्ययन केंद्र कहा जाता है।
यहां पर उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं मिलती है जिसमें की उनके लिए अपनी टेबल कुर्सी जो की पूर्ण तरह से निजी होती है साथ में इंटरनेट कि सुविधा, आर ओ वाटर की सुविधा, न्यूज़पेपर व कई अन्य सुविधा उन्हें मिलती है और यह मात्र महीने के कुछ छोटे शुल्क से शुरू हो जाता है जिसकी शुरुआत लगभग ₹500 से लेकर ₹1500 तक होती है इस शुल्क में सभी लाइब्रेरी संचालक अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं प्रदान करते हैं।
यह तो हो गई सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवक-युवतियों की बात पर यह भी जान लेते हैं कि लाइब्रेरी इनके अलावा आखिर किन के लिए होती है क्या कोई और भी लाइब्रेरी या अध्ययन केंद्र को ज्वाइन कर सकता है।

लाइब्रेरी / अध्ययन केंद्र और किसके लिए ?

लाइब्रेरी का फायदा केवल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को ही नहीं बल्कि आसपास के सभी घरों में रहने वाले बच्चों को भी होता है। लाइब्रेरी को लेकर केवल यह धारणा रहती है कि यह केवल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बच्चों के पढ़ने का एक माध्यम होता है। लेकिन ऐसा नहीं है यदि आपके घर में स्कूल में कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे हैं तो यह उनके लिए भी है।

D8 LIBRARY JAIPUR सभी के लिये

आपके घर में अपने बच्चों के पढ़ने के लिए एक अनुशासित वातावरण नहीं होता इसके चलते वह अपना स्कूल का कॉलेज का अध्यन अच्छी तरीके से नहीं कर पाते तो उनको एक शांत वातावरण की आवश्यकता होती है। और उनके पढ़ने के लिए ज्यादा नहीं 2 से 4 घंटे बहुत होते हैं अगर नियमित रूप से वह 2 से 4 घंटे एक शांत वातावरण में निकालेंगे तो उनकी बुद्धि विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता। उम्मीद है कि आप लाइब्रेरी का सही मतलब अब समझ गए हैं।

D8 LIBRARY VIVEK VIHAR METRO STATION JAIPUR

D8 LIBRARY JAIPUR LOCATION & ADDRESS