लाइब्रेरी / अध्ययन केंद्र और किसके लिए ?
लाइब्रेरी का फायदा केवल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को ही नहीं बल्कि आसपास के सभी घरों में रहने वाले बच्चों को भी होता है। लाइब्रेरी को लेकर केवल यह धारणा रहती है कि यह केवल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बच्चों के पढ़ने का एक माध्यम होता है। लेकिन ऐसा नहीं है यदि आपके घर में स्कूल में कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे हैं तो यह उनके लिए भी है।
D8 LIBRARY JAIPUR सभी के लिये
आपके घर में अपने बच्चों के पढ़ने के लिए एक अनुशासित वातावरण नहीं होता इसके चलते वह अपना स्कूल का कॉलेज का अध्यन अच्छी तरीके से नहीं कर पाते तो उनको एक शांत वातावरण की आवश्यकता होती है। और उनके पढ़ने के लिए ज्यादा नहीं 2 से 4 घंटे बहुत होते हैं अगर नियमित रूप से वह 2 से 4 घंटे एक शांत वातावरण में निकालेंगे तो उनकी बुद्धि विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता। उम्मीद है कि आप लाइब्रेरी का सही मतलब अब समझ गए हैं।