Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
MG Motor launches electric SUV ZS EV - Sabguru News
होम Business Auto Mobile एमजी मोटर ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी

एमजी मोटर ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी

0
एमजी मोटर ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी
MG Motor launches electric SUV ZS EV
MG Motor launches electric SUV ZS EV
MG Motor launches electric SUV ZS EV

नई दिल्ली। एमजी (मॉरिस गैराज) मोटर इंडिया ने बहुप्रतीक्षित अपनी प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी जेडएस ईवी लॉन्च की है जिसका दिल्ली में एक्स शोरूम आमंत्रण मूल्य 19.88 लाख रुपये और 22.58 लाख रुपये है। कंपनी ने शुक्रवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि 17 जनवरी 2020 की आधी रात से पहले बुक करने वाले ग्राहकों के लिए यह आमंत्रण मूल्य है। इसके बाद इसकी कीमत बढ़कर क्रमश: 20.88 लाख रुपये और 23.58 लाख रुपये हो जायेगी।

कंपनी ने इस एसयूवी के दो मॉडल जेडएस ईवी एक्साइट और जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव लॉन्च की है। कंपनी ने एमजी ईशील्ड भी पेश किया है, जो निजी तौर पर रजिस्टर्ड ग्राहकों को कार पर असीमित किलोमीटर के लिए 5 साल की मैन्यूफैक्चर वारंटी और बैटरी पर 8 साल या डेढ़ लाख किलोमीटर की वांरटी प्रदान करेगा।

यह व्यक्तिगत तौर पर रजिस्टर्ड कारों के लिए 5 साल के लिए राउंड-द-क्लॉक रोडसाइड असिस्टेंस, 5 लेबर-फ्री सर्विसेस भी प्रदान करेगा। कंपनी ने कहा कि गत 27 दिनों में 2,800 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। जेडएस ईवी के लिए प्राप्त बुकिंग की संख्या 2019 में भारत में बेची गई ईवी कारों की कुल संख्या से अधिक है। कंपनी 27 जनवरी से 5 शहरों – दिल्ली/एनसीआर, अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, और हैदराबाद में जेडएस ईवी डिलीवरी शुरू करेगी।