जयपुर। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तावित प्रस्ताव के विरोध में पाक विस्थापितों ने शुक्रवार को सहकार सर्किल बीपीसीएल ऑफिस के पास धरना प्रदर्शन किया। धरने में जयपुर शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी भागीदारी की।
इस मौके पर शहर बीजेपी अध्यक्ष सुनील कोठारी ने कहा कि कांग्रेस देश को बांटने में लगी है। मुस्लमान भाईयों को ये गलत बताया जा रहा है कि मोदी नागरिकता संशोधन कानून लागू कर उनकी नौकरियां छीन लेंगे। जबकि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कई बार कह चुके हैं कि ये नौकरियां छीनने कानून नहीं है बल्कि नौकरियां देने का बिल है जो प्रताडित अल्पसंख्यक है।
आज राजस्थान विधानसभा का काला दिन है। देश के हित और प्रताडित हिन्दुओं, सिखों, पारसियों, जैनों को सहारा देने के लिए जो कानून लाया गया उसके विरोध में संविधान के खिलाफ जाते हुए कांग्रेस सरकार विधानसभा में प्रस्ताव ला रही है।
इस अवसर पर अजयपाल सिंह, ओंकार सिंह लखावत, राघव शर्मा, सुमन शर्मा, शील धबाई, निर्मल नाहटा, शैलेन्द्र भार्गव, वी सतीश, सांसद रामचरण बोहरा, अखिलेश दुबे, मुस्कान सैनी, भवनानी सिंह, राखी राठौड, अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत समेत बडी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
सुनील कोठारी की सादगी के चर्चे
जयपुर शहर के नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील कोठारी के सादगी पूर्ण व्यवहार ने एक बार फिर स्वर्गीय गिरधारीलाल भार्गव और भंवरलाल की यादें ताजा कर दीं। सहकार सर्किल पर आयोजित धरने में वे मंच की बजाय आम कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर नीचे बैठ गए।