Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India and Brazil signed 15 agreements - Sabguru News
होम Breaking भारत एवं ब्राजील ने 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किये

भारत एवं ब्राजील ने 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किये

0
भारत एवं ब्राजील ने 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किये
India and Brazil signed 15 agreements
India and Brazil signed 15 agreements
India and Brazil signed 15 agreements

नई दिल्ली। भारत एवं ब्राजील ने जैविक ईंधन और देसी गायों की प्रजाति के संवर्धन समेेत परस्पर सहयोग के 15 समझौतों एवं संधि पर शनिवार को हस्ताक्षर किये तथा अपनी रणनीतिक साझेदारी को विस्तार देने के उद्देश्य से एक वृहद कार्ययोजना की घोषणा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने यहां हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक में ये फैसले किये। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अलावा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आदि मौजूद थे।

दोनों देशों ने जिन समझौतों पर हस्ताक्षर किये उनमें पेट्रोलियम पदार्थों में एथेनॉल के मिश्रण संबंधी प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण एवं भारत में बायोएनर्जी संस्थान की स्थापना, तेल एवं प्राकृतिक गैस के उत्खनन, आपराधिक मामलों में विधिक सहयोग, स्वास्थ्य एवं औषधि, आयुर्वेद एवं होम्योपैथी, सांस्कृतिक आदान प्रदान, साइबर सुरक्षा, वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग, भूगर्भविज्ञान एवं खनिज संसाधन, पशुपालन एवं डेयरी के करार शामिल हैं। दोनों देशों ने निवेश सहयोग एवं सुविधा संधि तथा निवेश एवं व्यापार संवर्धन एजेंसी के गठन के समझौते पर भी दस्तखत किये।

इस अवसर पर मोदी ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा कि भारत और ब्राज़ील की रणनीतिक साझेदारी हमारी समान विचारधारा और मूल्यों पर आधारित है। भौगोलिक दूरी के बावज़ूद हम विश्व के अनेक मंचों पर साथ हैं और विकास में एक-दूसरे के महत्वपूर्ण साझीदार भी हैं। इसलिए आज राष्ट्रपति बोल्सानारो के साथ हमारी बैठक में हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए एक वृहद् कार्ययोजना तैयार की गयी है। वर्ष 2023 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की प्लैटिनम जयंती होगी। तब तक यह कार्ययोजना हमारी रणनीतिक साझेदारी, जनता के बीच संबंधों और व्यापारिक सहयोग को और गहरा बनाएगी।