जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ आयोजित युवा आक्रोशित रैली को संबोधित करेंगे।
यह रैली पूर्वाह्न ग्यारह बजे अल्बर्ट हाॅल रामनिवास बाग में आयोजित होगी। गांधी रैली में बेरोजगारी, महंगाई, रोजगार और आर्थिक मंदी जैसे मुख्य बिंदुओं पर बात रखेंगे। रैली में फोकस मुख्यत: युवाओं पर ही रहेगा। रैली की तैयारियों में जुटे उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने आयोजन स्थल पर तैयारियाें का जायजा लिया। इस मौके चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा भी मौजूद थे।
रैली की तैयारियों के सिलसिले में यूथ कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की बैठक हो चुकी है जिसमें गहलोत, पायलट, पांडे सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए। गांधी बेरोजगारी, महंगाई सहित ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए देश भर में रैलियां करेंगे और इसके तहत उनकी पहली रैली जयपुर में होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, बढ़ती महंगाई से सभी पीड़ित हैं। व्यापार और उद्योग मंदी का सामना कर रहे हैं। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है।
युवाओं में निराशा और गुस्सा है, लेकिन केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी के जरिए इन समस्याओं से आम लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। इन मुद्दों को उजागर करने के लिए राहुल गांधी युवा आक्रोश रैली को संबोधित करने जयपुर आ रहे हैं।