Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold is cheaper by 100 rupees and silver expensive in Delhi bullion market - Sabguru News
होम Business दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये सस्ता और चाँदी महँगी

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये सस्ता और चाँदी महँगी

0
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये सस्ता और चाँदी महँगी
Gold is cheaper by 100 rupees and silver expensive in Delhi bullion market
Gold fell by Rs 550, silver was also cheaper by Rs 600
Gold is cheaper by 100 rupees and silver expensive in Delhi bullion market

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये फिसलकर 41,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

लगातार चार दिन की तेजी के बाद सोने के भाव टूटे हैं। वहीं, चाँदी की चमक लगातार पाँचवें दिन बढ़ी। यह 60 रुपये चढ़कर 08 जनवरी के बाद के उच्चतम स्तर 48,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी के भाव पाँच दिन में 1,350 रुपये बढ़ चुके हैं।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.20 डॉलर लुढ़ककर 1,578.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं, फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.50 डॉलर की बढ़त में 1,578.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत दरों पर होने वाली बैठक से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण पीली धातु दबाव में आयी है। फेड की दो दिवसीय बैठक 29 जनवरी को समाप्त होगी जिसके बाद मौद्रिक नीति पर बयान जारी किया जायेगा। विश्लेषकों का कहना है कि नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते के मामलों के कारण सोने को समर्थन मिल रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 18.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये फिसलकर 41,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 41,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये पर स्थिर रही।

चाँदी हाजिर 60 रुपये की तेजी के साथ 48,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा 524 रुपये चमककर 47,754 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 41,770 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….41,600 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..48,550 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..47,754 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………30,800 रुपये