नई दिल्ली। विदेशों में सोने-चाँदी में मंगलवार को रही भारी गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 175 रुपये टूटकर 41,595 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
चाँदी में 1,750 रुपये की भारी गिरावट रही और यह 46,800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी जो पाँच सप्ताह से अधिक का निचला स्तर है। दोनों कीमती धातुओं की चमक लगातार दूसरे दिन फीकी पड़ी है।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वहाँ सोना हाजिर एक फीसदी से अधिक टूट गया था। इसका असर आज स्थानीय बाजार पर देखा गया। हालाँकि गत दिवस की भारी गिरावट के बाद अंतर्राष्ट्रीय सर्राफा बाजार में आज थोड़ा सुधार देखा गया। सोना हाजिर 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,567.18 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.40 फीसदी टूटकर 1,568.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद जारी होने वाले बयान से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण सोने पर दबाव है। वहीं, नोवेल कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभावों पर भी निवेशकों की नजर है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.30 प्रतिशत चढ़कर 17.49 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 175 रुपये फिसलकर 41,595 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 41,425 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये पर स्थिर रही।
चाँदी हाजिर 1,750 रुपये लुढ़ककर 46,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। यह 23 दिसंबर के 2019 के बाद इसका निचला स्तर है। चाँदी वायदा भी 2,240 रुपये की गिरावट के साथ 45,514 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 41,595 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….41,425 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..46,800 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..45,514 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………30,800 रुपये