Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
These ATM cards can be closed from February 1 - Sabguru News
होम Business एक फरवरी से बंद हो सकते हैं ये एटीएम कार्ड

एक फरवरी से बंद हो सकते हैं ये एटीएम कार्ड

0
एक फरवरी से बंद हो सकते हैं ये एटीएम कार्ड
These ATM cards can be closed from February 1
These ATM cards can be closed from February 1

जयपुर। कुछ समय से एटीएम कार्ड में हो रहे धोखाधड़ी को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बैंकों के माध्यम से अलर्ट जारी करता रहता है। अब आरबीआई ने बैंकों को एक और नया आदेश जारी किया है जिसमें की एटीएम कार्ड को लेकर है। अब ग्राहकों के एटीएम कार्ड एक बार फिर बदले जाएंगे। हो सकता है आपके पास तो आने एटीएम कार्ड हो वह एक फरवरी से सेवा में नहीं होंगे।

आप हम आपको बता दें कि 2 वर्ष पहले भी आरबीआई ने बैंकों को आदेश जारी किए थे चिप वाले एटीएम कार्ड ग्राहकों को देने के लिए। इसके बाद बैंकों ने ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदलने शुरू कर दिए थे, हालांकि अब भी कई ग्राहक हैं जिनके पुराने एटीएम कार्ड नहीं बदले गए हैं। 31 जनवरी के बाद ऐसे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

भारतीय डाक ने भी अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है

इंडिया पोस्‍ट यानी भारतीय डाक ने अपने ग्राहकों को जरूरी अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में बचत खाताधारकों से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने और 31 जनवरी तक पुराने एटीएम कार्ड को नए ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलने के लिए कहा गया है। भारतीय डाक के मुताबिक 31 जनवरी के बाद पुराने एटीएम कार्ड बंद हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपके पास भारतीय डाक के पुराने एटीएम कार्ड हैं तो नजदीकी ब्रांच में जाकर इसे बदलवा सकते हैं।

ग्राहकों को ये एटीएम कार्ड निशुल्क दिए जाएंगे

ग्राहकों को ये एटीएम कार्ड बिना किसी चार्ज के दिए जाएंगे। इसके अलावा भारतीय डाक के ब्रांच से 31 जनवरी तक मोबाइल नंबर भी अपडेट करवाना जरूरी है। यहां बता दें कि डाक विभाग देश भर में अपने ग्राहकों को बचत बैंक खाते की सुविधा उपलब्ध कराता है। न्यूनतम 500 रुपये जमा करने पर यह खाता खुलवाया जा सकता है। इस बचत खाते के साथ चेक और एटीएम समेत कई खास सुविधाएं मिलती हैं। नॉन-चेक सुविधा वाले बचत खाते को सिर्फ 20 रुपये में खुलवा सकते हैं। यह बचत खाता देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कराया जा सकता है।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार