लखनऊ। गोरखपुर में बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के पूर्व बालरोग चिकित्सक डा कफील अहमद को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के बारे में विवादस्पद बयानबाजी करने के आरोप में बुधवार देर रात मुबंई में गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोप है कि डा कफील ने पिछले साल दिसम्बर में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अमुवि) में सीएए को लेकर भड़काऊ बयानबाजी की थी। यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने गुरूवार को यहां बताया कि डा कफील को कल देर रात मुबंई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। उन्हे ट्रांसिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है। चिकित्सक के खिलाफ अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाने मे धारा 153 ए के तहत 13 दिसम्बर को मामला दर्ज किया गया था।
डा खान पर आरोप है कि उन्होने 12 दिसम्बर 2019 को अमुवि के सईद द्वार पर करीब 600 छात्रों को संबोधित किया था और सीएए पर भडकाऊ भाषण के जरिये अमन शांति के माहौल को खराब करने की कोशिश की थी। इसके दो रोज बाद अलीगढ में हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस को उपद्रवी छात्रों को नियंत्रित करने के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश करना पडा था जिसके बाद पुलिस पर आरोप लगा था कि उसने छात्रावास में घुसकर छात्र छात्राओं की जमकर पिटाई की।
बीआरडी मेडिकल कालेज के चिकित्सक डा खान 2017 में उस समय चर्चा में आये थे जब आक्सीजन सिलिंडर की कमी अस्पताल में कई बच्चों की मृत्यु हो गई थी हालांकि पिछले साल सितम्बर में उन्हें सभी आरोपों से दोषमुक्त कर दिया गया था।