Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold in Delhi bullion market shines by Rs 325, silver also rises by Rs 650 - Sabguru News
होम Business दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 325 रुपये चमका, चाँदी भी 650 रुपये मजबूत

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 325 रुपये चमका, चाँदी भी 650 रुपये मजबूत

0
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 325 रुपये चमका, चाँदी भी 650 रुपये मजबूत
Gold and silver fall by more than one and a half percent
Gold in Delhi bullion market shines by Rs 325, silver also rises by Rs 650

नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें स्थिर रखने के बाद विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 325 रुपये चमककर 41,920 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।

यह 08 जनवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। चाँदी भी 650 रुपये चमककर 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गयी।

विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.1 प्रतिशत चमककर 1,578.95 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। इससे पहले बुधवार को फेड के बयान के बाद इसमें 0.7 प्रतिशत की तेजी रही थी। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 9.30 डॉलर मजबूत होता हुआ 1,585.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने से शेयर बाजारों में गिरावट रही। इससे पीली धातु के दाम बढ़े हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.17 डॉलर चमककर 17.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 325 रुपये चमककर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 41,920 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 पर अपरिवर्तित रही।

चाँदी हाजिर 650 रुपये की मजबूती के साथ 47,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा भी 498 रुपये की बढ़त में 46,012 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 41,920 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….41,850 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..47,450 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..46,012 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………30,800 रुपये