Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
KTM ने BS6 के अनुरूप 2020 रेंज की लॉन्च - Sabguru News
होम Business Auto Mobile KTM ने BS6 के अनुरूप 2020 रेंज की लॉन्च

KTM ने BS6 के अनुरूप 2020 रेंज की लॉन्च

0
KTM ने BS6 के अनुरूप 2020 रेंज की लॉन्च

नई दिल्ली। प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी केटीएम ने भारत में बीएस 6 मानकों के अनुरूप नई 2020 रेंज लॉन्च करने की घोषणा की। बीस4 वाहनों की तुलना में नए वाहनों की कीमतों में 3300 से 6500 रुपए तक की वृद्धि की गई है।

कंपनी ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि 2020 केटीएम 200 ड्यूके को पूरी तरह से नया स्वरूप दिया गया है, जो 1290 सुपर ड्यूक आर से प्रेरित है। इस बाइक को बिल्कुल नए और हल्के स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम, टैंक, और हेडलैम्प के साथ अपग्रेड किया गया है तथा इसकी पूरी बनावट को नया रूप दिया गया है।

यह बाइक डुअल-चैनल एबीएस और एलईडी डीआरएल जैसी नई सुविधाओं से लैस है। इन नई सुविधाओं के साथ-साथ इस बाइक में अल्ट्रा कॉम्पैक्ट, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी, 4-वाल्व इंजन, अत्याधुनिक इंजेक्शन इलेक्ट्रॉनिक्स, उन्नत डब्ल्यूपी सस्पेंशन तथा स्विंगआर्म जैसी उच्च तकनीकी क्षमता वाले उपकरण हैं।

इसकी फ्यूल कैपेसिटी को मौजूदा 10.2 लीटर से बढ़ाकर 13.5 लीटर किया गया है, जिससे चालक 30 प्रतिशत अतिरिक्त दूरी तक यात्रा कर सकेंगे। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,72,749 रुपए है।

कॉर्नर रॉकेट के नाम से लोकप्रिय 2020 केटीएम 390 ड्यूक बाइक भी लॉन्च की गई है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2,52,928 रुपए है। 2020 केटीएम 250 ड्यूक की कीमत 2,00,576 रुपए और 2020 केटीएम 125 ड्यूक फरवरी महीने के अंत में 1,38,041 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगी।

इसके साथ ही कंपनी ने आरसी रेंज बाइक भी लॉन्च की है। 2020 केटीएम आरसी रेंज में आरसी 125 की कीमत 155277 रुपए, आरसी 200 रुपए की कीमत 196768 रुपए और आरसी 390 की कीमत 248075 रुपए है।