अजमेर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि जल्द ही राज्य के सभी थानों में स्वागत कक्षों की स्थापना कर दी जाएगी।
यादव ने शुक्रवार को आदर्श नगर थाने और कोतवाली थाने में पुराने नियंत्रण कक्ष में स्वागत कक्षों का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से कहा कि इनकी स्थापना के बाद पीड़ित शिकायत दर्ज करा सकेंगे और पुलिस का प्रयास रहेगा कि सामान्य मामलों में मौके पर ही उनकी सुनवाई करके राहत दिलाई जा सके।
उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस का मकसद जनता को बेहतर पुलिस सुविधा मुहैया कराना और अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाना है। यादव के अजमेर पहुंचने पर अजमेर रेंज के आईजी संजीव नर्जरी और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने अगवानी की। पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।