शिलांग। मेघालय पुलिस ने यहां एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मेघालय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मीणा खारकोनगोर ने पुलिस सेे 29 जनवरी की रात एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने दुष्कर्म के मामले में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने हालांकि किसी भी प्रकार के विस्तार रिपोर्ट देने से इन्कार किया है। इस दौरान पीड़ित को शहर के एक अस्प्ताल में भर्ती किया गया है। पीड़िता को गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।
खारकोनगोर ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर पुलिस महानिदेशक आर. चन्द्रानाथन मिली, क्योंकि यह एक संवेदनशील मुद्दा है। शहर के एक पेट्रोल पंप पर एक लड़की वाहन में तेज भरवाने आयी थी कि तभी चार आरोपियों ने जबरन उतार कर ले गए। पीड़िता का अपहरण करने के बाद नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया।
आयोग की अध्यक्ष ने कहा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के अलावा आरोपियों ने उसके शरीर के हिस्सों को ब्लेड से काटा था। उन्होंने बताया कि आरापियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे शहर के एक बाजार के पास अपने वाहन से बाहर धकेल कर फरार हो गए। मुझे बताया गया है कि अपराध में इस्तेमाल किए गए पिकअप वाहन के चालक ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
इस दौरान नागरिक समाज महिला संगठन (सीएसडब्ल्यूओ) ने अधिकारियों से आरोपियों को तत्काल ढूंढ निकालने का आग्रह किया है। सीएसडब्ल्यूओ की अध्यक्ष अग्नेस खारशिंग ने कहा कि सरकार को पीड़िता को तत्काल अंतरिम राहत प्रदान करने को कहा गया है ताकि सरकारी अस्पताल में दवाई उपलब्ध नहीं हाेने पर पीड़िता के परिजन बाहर से दवाई खरीद सकें।