जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनिया ने संसद में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को संतुलित एवं समावेशी बताया है।
डा. पूनिया ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया जाना देश के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देने वाला है। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी विकास, महिला, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, आदिवासी, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सहित देश के सभी तबकों के लोक कल्याण के लिए बड़े बजट का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था के चुनौतियों के बावजूद देश में आर्थिक सुधार लगातार जारी है। जिसके कारण 284 करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, 40 करोड़ नए रिटर्न्स तथा 60 लाख नए करदाता शामिल हुए हैं। साथ ही एनपीए घटा है और 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए हैं।
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचन्द कटारिया ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है। बजट में किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग, व्यापारियों, नौकरी पेशा लोगों एवं विद्यार्थियों को जबरदस्त राहत दी है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग का खास ध्यान रखा गया है। यह बजट सभी की उम्मीदों को पूरा करने वाला, विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है। इस बजट में किसानों के लिए लिया गया फैसला मील का पत्थर साबित होगा।