अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राजस्थान राजस्व मंडल से जुड़े अभिभाषक संघ के चुनाव 14 फरवरी को होगा।
चुनाव अधिकारी घनश्याम सिंह लखावत के अनुसार चुनाव में अध्यक्ष पद त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। इनमें अभिभाषक अनिल शर्मा, दिलीप सिंह राठौड़, सुरेंद्र कुमार शर्मा मैदान में है।
इनके अलावा उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव तथा पुस्तकालय सचिव पद पर सीधा मुकाबला होगा जबकि कोषाध्यक्ष पद पर भंवरलाल गुर्जर का निर्विरोध निर्वाचन तयशुदा है।
उन्होंने बताया कि राजस्व अभिभाषक संघ राजस्व मंडल से जुड़े अभिभाषकों की संस्था है। 14 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
दो पदों पर भरे पर्चे, दोनों खारिज
राजस्व अभिभाषक संघ के 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर दो पदों पर नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी शाहबुद्दीन के दोनों पर्चे चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिए। चुनाव अधिकारी के अनुसार शाहबुद्दीन ने संयुक्त सचिव और पुस्तकालय सचिव दोनों पदों के लिए नामांकनपत्र दाखिल किए थे। नाम वापसी के अंतिम दिन उन्हें एक पर्चा वापस उठाना था, लेकिन उन्होंने नाम वापस नहीं लिया। जब चुनाव कार्यालय में बुलाया गया तो वे उपस्थित नहीं हुए। इस पूरे प्रकरण का रेफरेंस बनाकर अधिवक्ताओं की कार्यसमिति को भेज दिया गया। कार्यसमिति ने दोनों ही नामांकन खारिज करने की अनुशंषा कर दी। इसके बाद उक्त प्रत्याशी के दोनों पर्चे खारिज कर दिए गए।