Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Tharoor condemns Hegde statement about Mahatma Gandhi - Sabguru News
होम Delhi महात्मा गांधी के बारे में हेगड़े के बयान की थरूर ने की निंदा

महात्मा गांधी के बारे में हेगड़े के बयान की थरूर ने की निंदा

0
महात्मा गांधी के बारे में हेगड़े के बयान की थरूर ने की निंदा
Tharoor condemns Hegde statement about Mahatma Gandhi
Tharoor condemns Hegde statement about Mahatma Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में दिए गए विवादास्पद बयान की कड़ी निंदा की है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मुद्दे पर देश के सामने अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए।

थरूर ने यहां संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक प्रश्न के जवाब में यह टिप्पणी की। उनका ध्यान जब कर्नाटक के भाजपा नेता हेगड़े के उस बयान की तरफ दिलाया गया जिसमें उन्हाेंने कहा है कि महात्मा गांधी की आजादी की लड़ाई ‘एक ड्रामा था’ पर थरूर ने कहा कि भाजपा और संघ परिवार शुरू से ही महात्मा गांधी पर हमले करता रहा है और यह उसका इतिहास रहा है और इसमें कुछ भी नई बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक तरफ महात्मा गांधी के आदर्शों की बात करते है जबकि दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता और संघ परिवार के लोग गांधी का अपमान करते हैं और उन पर हमले करते रहते हैं , पर मोदी कुछ नहीं बोलते हैं।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंंत्री को इस मामले में अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए ताकि देश को पता चल सके कि उनका रूख क्या है। उन्होने कहा कि मोदी की कथनी और करनी में काफी अंतर है, वह बोलते कुछ हैं और उनकी पार्टी के नेता करते कुछ हैं।

थरूर ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के मंत्री लोगों को गोली मारने की बात करते हैं और इस तरह युवकों को हिंसा के लिए भड़काते है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंंने यह भी कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कांग्रेस के लिए हमेशा से ही आदर और सम्मान के व्यक्ति रहे हैं और हमारे लिए वह आज भी पूजनीय हैं जबकि भाजपा के लिए वह कभी सम्मान के पात्र नहीं रहे है और हेगड़े के बयान से यह स्पष्ट हो गया है।