Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति के कारण लगातार दूसरे मैच में जुर्माना - Sabguru News
होम Sports Cricket टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति के कारण लगातार दूसरे मैच में जुर्माना

टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति के कारण लगातार दूसरे मैच में जुर्माना

0
टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति के कारण लगातार दूसरे मैच में जुर्माना

माउंट मोंगानुई। भारतीय टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। सीरीज में भारतीय टीम पर लगातार दूसरे मैच में यह जुर्माना लगा है। टीम इंडिया पर चौथे मैच में धीमे ओवर रेट के लिए मैच फीस के 40 फीसदी का जुर्माना लगा था।

भारत निर्धारित समय से एक ओवर पीछे रह गया था जिसके कारण उसपर 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। इस सीरीज में यह दूसरा मौका है जब टीम इंडिया पर धीमी ओवर रेट को लेकर जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले वेलिंगटन टी-20 मुकाबले के बाद भी भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया गया था।

मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने धीमी ओवर गति को लेकर आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत जुर्माना लगाया है जिसके अनुसार प्रत्येक धीमे ओवर पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हैग तथा तीसरे अंपायर एश्ले महरोत्रा ने टीम इंडिया पर यह जुर्माना लगाया।

कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा ने जुर्माने को मंजूर किया है जिसके कारण मामले में औपचारिक सुनवाई की जरुरत नहीं पड़ी।

चौथे मैच में जब भारतीय टीम पर जुर्माना लगा था तो यह पिछले लगभग छह वर्षों में पहला मौका था जब भारत पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। लेकिन टीम इंडिया को अब लगातार दूसरे मैच में यह जुर्माना झेलना पड़ा।

चौथे मैच से पहले तक भारतीय टीम पर उसके 264 मैचों में इस तरह का कोई जुर्माना नहीं लगा था। चौथे मैच में जो जुर्माना लगा था वह नियमित कप्तान विराट कोहली कप्तानी में धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माने का पहला मामला था।

उल्लेखनीय है कि भारत ने न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 5-0 से पराजित किया था और वह पहली ऐसी टीम बनी है जिसने टी-20 सीरीज 5-0 के अंतर से जीती है।