Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes feb month santa and banta aur kalu and dubey - Sabguru News
होम Humor पत्नी अपने पति को बार बार बोलती थी कि …..

पत्नी अपने पति को बार बार बोलती थी कि …..

0
पत्नी अपने पति को  बार बार बोलती थी कि …..
funny jokes aug month teacher and rani aur banta and santa
Funny jokes feb month santa and banta aur kalu and dubey

पुलिस संता से – तूम चोरी क्यों करते हो ???

संता – आपके लिये…
आपके बच्चों के लिये….
आपके परिवार के लिये….

पुलिस : क्या मतलब ???

संता – हम चोरी न करें तो
जन्ता को और
सरकार को
आपकी जरूरत ही क्या है…

========================

ट्रेन को पुलिस ने घेर रखा था
आज बिना टिकट यात्रियों की
चैकिंग चल रही थी…
.
इतने मेँ कालू जी गाडी से
कूदे और भाग निकले
कई पुलिसवाले उनको पकडने भागे
.
कई बिना टिकट वाले भी
भाग निकले क्योंकि पुलिस का
ध्यान कालू जी पर था
.
कालू को पकड कर लाया गया
.
मजिस्ट्रेट- टिकट दिखाओ

कालू जी ने टिकट दिखाया

मजिस्ट्रेट- जब टिकट था तो
भागे क्यों ?
.
कालू- हजारो सवाल से
अच्छी है मेरी दौड
.
कई बेटिकट लोगों की
आबरु बच गई !!

========================

कालू – बाबू जी ! कश्मीर की समस्या एक दिन में हल हो सकती है।

दूबे जी – वो कैसे ?

कालू – बाबू जी ! बस सरकार से कहलवा के कश्मीर का नाम बदलकर श्रीराम रखवा दो।

पाकिस्तान वाले कभी नहीं कहेंगे कि हमें श्रीराम दे दो।

फिर यह भी नहीं कहेंगे कि भारत से हम श्रीराम लेकर ही रहेँगे।

और हम भी जवाब में इज्जत से कह सकते हैं

कि श्रीराम हमारा अभिन्न अंग है,

इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता।

बाउजी रिक्शे में ही बेहोश हो गए।

========================

संता:- मै यहाँ नहीं रहुंगा !!

इतना छोटा सा कमरा
जिसमे ना तो कोई खिडकी है ओर ना ही बाथरुम !!
मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए।
.
.
बंता वैटर:- लेकिन सर ये तो…
.
.
.
संता:- नही नही मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए बस !
.
.
.
.
.
बंता वैटर:- अबे मेरे बाप ऊपर रूम मे तो चल ये तो लिफ्ट है !!!!!!!

========================

वैज्ञानिक पागल हो चुके है पर…
अभी तक वो ये पता नही लगा पाए
.
कि…

.
.
जूता उल्टा हो जाने से घर में,
झगड़ा कैसे हो जाता है।
?????

========================

पत्नी अपने पति को

बार बार बोलती थी :

“एक चुटकी सिन्दूर की कीमत

तुम क्या जानो बाबू”

तो पति ने उसे अपने पास बिठाकर हिंदी में समझाया :

देख…

रसोई राशन Rs 13,000/-

बिजली बिल Rs. 2,500/-

पानी Rs. 1,000/-

बच्चों की स्कूल फीस Rs.12,000/

ट्युशन फीस Rs. 3,000/-

मकान EMI. Rs.17,500/-

मोबाइल खर्च Rs. 1,500/-

मेडिसन Rs. 1,500/-

पेट्रोल Rs. 2,000/-

अन्य खरचा Rs. 6,000/

और ये सब इसलिए कि तेरी मांग में

एक चुटकी सिन्दूर भरा है। वरना 10

हजार में मस्त जी रहा होता।

इसलिए सुन एक चुटकी सिन्दूर की

कीमत कम से कम 60,000/- रू महिना है ।

आज के बाद चुप रहियो।

========================