टोक्यो। जापान में कोरोना वायरस के फैलने के भय से बंदरगाह पर अलग किए गए ‘डायमंड प्रिंसेज’ नामक एक क्रूज जहाज पर कोराेना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। एनएचके प्रसारक ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
डायमंड प्रिंसेज नामक क्रूज जहाज में सोमवार को एक यात्री नए कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसके बाद संक्रमण को रोकने के लिए इस जहाज को योकोहामा बंदरगाह पर अलग रखने का फैसला लिया गया और इसमें सवार यात्रियों को अपने-अपने कमरों में ही रहने के लिए कहा गया। इस क्रूज जहाज पर करीब 3700 लोग सवार हैं।
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 636 हो गई है, जबकि 31,161 लोगों में इस संक्रमण के पाए जाने की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद से अब तक यह 25 से अधिक देशों में यह फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर गत सप्ताह वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी।