वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के समा क्षेत्र में शुक्रवार को एक पुल पर क्लोरोफॉर्म केमिकल भरा एक टेंकर अचानक पलट जाने से यातयात बाधित हो गया।
अग्निशमन विभाग के उप अधिकारी अरविंद रोहित ने बताया कि अहमदाबाद-सूरत राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर विश्वामित्री नदी के देणा पुल पर आज सुबह क्लॉरोफॉर्म केमिकल भरा टेंकर अचानक पलट गया और उसमें से केमिकल का रिसाव होने लगा।
सूचना मिलते ही दमकल कर्मी, दमकल की चार गाडियों और तीन क्रेन के साथ मौके पर पहुंच गए और पुल पर वाहनों का आवागमन रोक दिया। दमकल कर्मियों ने करीब छह घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद टेंकर को हटाया और उसके बाद केमिकल रिसाव भी बंद कर दिया है।
टेंकर पलटने से टेंकर का चालक घायल हो गया। यातायात जाम हो गया। पुल पर यातायात शुरू करने में अभी लगभग दो घंटे का समय और लग सकता है। टेंकर वडोदरा से सूरत की ओर जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वाहनों को सुबह से वडोदरा के दूबाण चार रास्ता से हरणी होकर गोल्डन ब्रिज से सूरत की ओर भेजा जा रहा है।