Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मुंबई बम धमाकों के आरोपी को गुजरात एटीएस ने पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ हवाई अड्डे से पकड़ा - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad मुंबई बम धमाकों के आरोपी को गुजरात एटीएस ने पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ हवाई अड्डे से पकड़ा

मुंबई बम धमाकों के आरोपी को गुजरात एटीएस ने पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ हवाई अड्डे से पकड़ा

0
मुंबई बम धमाकों के आरोपी को गुजरात एटीएस ने पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ हवाई अड्डे से पकड़ा

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने 1993 के मुंबई के शृंखलाबद्ध आतंकी धमाकों के मुख्य षडयंत्रकर्ता टाइगर मेमन के करीबी और इसके एक प्रमुख आरोपी मुनाफ अब्दुल हालारी को गिरफ्तार कर लिया है।

एटीएस के प्रमुख हिमांशु शुक्ला ने सोमवार को बताया कि हालारी को बीती रात मुंबई हवाई अड्डे से पकड़ा गया। वह एक पाकिस्तानी पासपोर्ट के आधार पर टांजिट उड़ान के जरिये दुबई जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया।

257 लोगों की जान लेने वाली उस खौफनाक आतंकी घटना के बाद से वह पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में छुपा था और बाद मे थाइलैंड और अन्य देशों में रहा। मेमन ने अनवर मोहम्मद के नाम से उसका पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बनवा दिया था।

वह हाल में दो जनवरी को गुजरात तट से दूर समुद्र में नशीले पदार्थ और पांच पाकिस्तानी तस्करों के साथ पकड़ी गयी नौका के मामले से भी जुड़ा था। उन्होंने बताया कि हालारी ने मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए धमाकों में जिसमें 257 लोगों के मरने के साथ ही 713 घायल भी हुए थे, में प्रमुख भूमिका निभाई थी।

मामले की जांच एजेंसी सीबीआई के आग्रह पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया था। उसने धमाकों के लिए तीन नये स्कूटर मुहैया कराये थे जिनमें से एक विस्फोटकों के साथ झावेरी बाजार इलाके में फटा था। उसके साथी मेमन ने पाकिस्तानी अधिकारियों की मदद से उसके लिए वहां का पासपोर्ट (संख्या बीएम 1799983) अनवर मोहम्मद के नाम से बनवाया था।

वह मेमन के साथ लगातार संपर्क में था और पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ केन्या के नैरोबी में रहता था। वहां वह मैग्नम अफ्रीका के नाम से कारोबार चलाता था और बाद में मेमन के निर्देश पर वह चावल के आयात निर्यात के धंधे से जुड़ गया था। वह इसी धंधे की आड़ में भारत में नशीले पदार्थ और विस्फोटक घुसाने की फिराक में भी था।

गत दो जनवरी को समुद्र से पकड़ी गयी पाकिस्तानी नौका से गिरफ्तार पांच पाकिस्तानी तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उस पर लदा नशीला पदार्थ कराची के किसी हाजी हसन का था और वह हालारी उर्फ अनवर से फोन पर बात करता था। हाजी हसन ने हालारी को बताया था कि वह गुजरात तट के रास्ते विस्फोटक भी घुसा सकता है।

शुक्ला ने बताया कि हालारी 1993 में मुंबई धमाकों के बाद विदेश भागने के बाद पाकिस्तानी पासपोर्ट पर दो बार भारत आ चुका था। पिछली बार वह 2014 में अटारी सीमा के जरिये भारत आया था और मुंबई भी पहुंचा था। उसका पाकिस्तानी पासपोर्ट भी जब्त किया गया है जिसका वहां के अधिकारियों की ओर से दो बार नवीनीकरण भी किया था।