मुंबई। नोवल कोरोना वायरस के नये मामलों में कमी आने से विदेशी शेयर बाजारों के साथ आज घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी रही और बीएसई का 03 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.52 अंक यानी 0.58 प्रतिशत चढ़कर 41,216.14 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.40 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,107.90 अंक पर पहुँच गया।
बीएसई में एफएमसीजी और दूरसंचार को छोड़कर अन्य सभी समूहों के सूचकांक हरे निशान में रहे। यूटिलिटीज, पावर, धातु और बैंकिंग समूहों में सबसे ज्यादा तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी में करीब तीन फीसदी और मारुति सुजुकी में दो फीसदी की मजबूती देखी गयी। भारतीय स्टेट बैंक के शेयर करीब दो प्रतिशत और पावरग्रिड के डेढ़ प्रतिशत चढ़े।
मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जबकि छोटी कंपनियों में निवेशक बिकवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.35 प्रतिशत की बढ़त में 15,835.65 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत लुढ़ककर 14,749.95 अंक पर आ गया।
घरेलू शेयर बाजारों में आरंभ से ही तेजी रही। सेंसेक्स 206.77 अंक चढ़कर 41,183.39 अंक पर खुला। बीच कारोबार में इसका उच्चतम स्तर 41,444.34 अंक और निचला स्तर 41,179.14 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 236.52 अंक ऊपर 41,216.14 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी 76.90 अंक की तेजी के साथ 12,108.40 अंक पर खुला और पहले घंटे के कारोबार में ही 12,172.30 अंक पर पहुँच गया। एक समय 12,099 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद अंतत: सोमवार के मुकाबले 76.40 अंक ऊपर 12,107.90 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 11 के गिरावट में रहे।