नई दिल्ली। दिल्ली के तिलक नगर स्थित ओरिएंटल बैंक आफ कॉमर्स में बुधवार को हुई लूट के मामले में पुलिस ने पंकज नारंग नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पंकज को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने इसके पास से लूट की रकम भी जब्त कर लिया है। पंकज तिलकनगर का निवासी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तिलक नगर पुलिस को सुबह साढ़े 10 बजे ओबीसी बैंक से लूट की घटना के बारे में जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि बैंक खुलते ही करीब 10.20 बजे एक नकाबपोश शख्स अंदर आया और सुरक्षा गार्ड से बंदूक छीनकर बैंक कर्मचारी से पैसे मांगने लगा। इस दौरान एक कर्मचारी ने नकाबपोश को डेढ़ लाख रुपए दे दिए। बदमाश रुपए लेते ही स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया।
पुलिस ने नकाबपोश की गहन तलाश करने के लिए कई टीम गठित कर दी है। नकाबपोश बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सुरक्षा गार्ड की बंदूक को भी अपने साथ लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बैंक से कुछ दूरी से बंदूक को बरामद कर लिया है। नकाबपोश ने बंदूक को रास्ते में फेंक दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।