कालू अपने पापा की शादी की CD
देख रहा टीवी पर….
.
.
कालू- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल
नचवायेगे ….!
.
.
.
.
.
.
पिता- हरामखोर… ये तेरी बुआ और
मौसी है।
=========================
गर्लफ्रेंड: मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000
रुपये की जरूरत है।
.
.
.
बॉयफ्रेंड:
कर दी न छोटी बात,
पगली यह ले…… 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा
और पर्स ले आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश 😀 😛
=========================
संता- पड़ोस में क्या चल रहा है।
कालू- किसी का जन्मदिन है।
संता- किसका,
कालू- टू यू का,
संता ने पूछा- टू यू का
कालू- हां सुनाई तो कुछ ऐसा ही दे रहा है………हैप्पी बर्थडे टू यू
=========================
सोन:- नहीं पिएंगे।
टीचर:- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
सोन:- नहीं करेंगे।
टीचर:- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
सोन:- नहीं करेंगे।
टीचर:- वतन के लिए जान दे दोगे!
सोन:- दे देंगे, ऐसी ज़िन्दगी का करेंगे भी क्या….
=========================
सांता – बंता आपको कभी किसी से प्यार हुआ है ?
बंता – हाँ यार, पर वो मानती ही नहीं
सांता – क्या कहती है ?
बंता – कहती है I Love You 2
पता नही साला ये दूसरा कोन है
=========================
पत्रकार ने हरियाणवी ताऊ से सवाल पूछा,
2019 में आप किसे प्रधानमंत्री देखना चाहते हो?
.
.
मायावती, अखिलेश या राहुल
.
.
चश्मा साफ करता ताऊ बोला
.
जब नास ही होना है तो
सपना चौधरी के बुरी है..
=========================
अध्यापिका :- ओये यहां आओ
चपरासी :- मेडम जी मेरा नाम “ओये” नही है आप मुझे नाम लेकर बुलाया करे
अध्यापिका :- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा
चपरासी :- प्राणनाथ
अध्यापिका :- नही कोई ओर नाम बताओ,
चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं ?
चपरासी:- बालम
अध्यापिका:- ये भी सही नही है चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं
चपरासी:- साजन
अध्यापिका :- ये भी ठिक नही है,
सर नेम क्या लगाते हो ?
चपरासी:- स्वामी!!
अध्यापिका जी बेहोश! 😀 😛
=========================
हरियाणे की लुगाइयों न अंग्रेज्जी सिखाण खात्तर टीचर आईं।
इब A फॉर एप्पल B फॉर बॉय तो समझाना आसान नहीं था इसलिए नया तरीका निकाला गया।
A फॉर अमर की बहू,
B फॉर बबलू की बहू,
C फॉर चंदर की बहू।
अच्छी तरै रटवाया, अर फेर टेस्ट लिया।
ताई कन्फ्यूज़ हो गयी।
W देख के कहणं लागी, दिक्खे तो यो मदन की बहू सै, पर टांगां न उप्पर क्यूँ करके पड़ी सै। 😀
=========================