अजमेर। श्री बालाजी महाराज की असीम कृपा एवं ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 जज अर्जुन बाबा के आशीर्वाद से श्री बजरंग मण्डल की ओर से आयोजित नया घर गुलाबबाडी में श्री बालाजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुक्रवार को विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
पाॅंच दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन सुबह 9 बजे से नित्य पूजन के बाद दोपहर 12:30 बजे से मूर्तियों का अंगन्यास कार्यक्रम मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इसके बाद हजारों धर्म प्रेमियों की मौजूदगी में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना की गई। इस मौके पर महंत श्याम सुन्दर शरण देवाचार्य ने ध्वजारोहण किया तथा भक्तों को आशीर्वचन प्रदान किए। इसके बाद हवन में 25 जोड़ों ने आहूतियां देकर श्रृद्धा व्यक्त की। हवन, आहूति कार्यक्रम यज्ञ आचार्य पंडित डाॅ राधेश्याम व वेदचार्य पंडित सत्यनारायण शास्त्री ने विधि विधान, मंत्रोच्चारण के साथ कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित आप पास के ग्रामवासियों व जनसमुदाय ने श्री बालाजी महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सहयोग कर धर्म लाभ अर्जित किया। आयोजक मंडल के राजू गढ़वाल ने बताया कि महोत्सव के समापन पर आम भंडारे मेें सर्वप्रथम 101 कन्याओं को बिठाकर भोजन कराया तथा दक्षिणा देने के बाद भोजन प्रसादी की शुरुआत की गई। भंडारे में समस्त धर्मप्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्रीबजरंग मण्डल के पदाधिकारियों ने समस्त आगंतुक भक्तगणों, ग्रामवासियों व सहयोग करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मंडल के संरक्षक गिरिराज आत्रेय, अध्यक्ष भगवान स्वरूप भाटी, त्रिलोकचंद बागड़ी, हेमराज सिसोदिया, बिरदीचन्द गहलोत, चांदस्वरूप टांक, छीतरमल अजमेरा, प्रमोद शर्मा, राजेन्द्र सिंह सतरावला, अशोक टांक, दीपक जोशी, सत्यनारायण टांक, पंकज गढ़वाल, राजेन्द्र भाटी, प्रदीप कच्छावा, सतीश सैनी, गणेश टांक, सुरेश तुन्दवाल, शिवप्रताप इन्दौरा, कान सिंह सिसोदिया, गिरधारीलाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।