जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
डा पूनिया ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि पुलवामा के शहीदों की शहादत के दिन शहीद के घर जाने की बजाय मुख्यमंत्री ने जयपुर के शहीद स्मारक को शाहीन बाग का दर्जा देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि संसद में पारित सीएए के खिलाफ धरने पर लोगों को गुमराह किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार देर शाम गहलोत ने जयपुर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में एमआई रोड़ शहीद स्मारक पर जारी धरने पर पहुंचकर लोगों को संबोधित किया।