नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो दिवसीय यात्रा को लेकर भारत बड़ी डील करने के लिए बड़ी उम्मीदें लगाए बैठा था। लेकिन मंगलवार को ट्रंप ने अपने ताजा बयान में साफ संकेत दिया है कि उनके दौरे में हम भारत से फिलहाल बड़ी डील करने को लेकर उत्सुक नहीं है। ट्रंप का यह बयान भारत को जरूर निराश कर गया है, क्योंकि हमारा देश अमेरिका से बड़ी डील करने के लिए उम्मीद लगाए बैठा था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ तौर पर कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करते हैं लेकिन मौजूदा समय में हम भारत से बड़ी डील नहीं करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल बड़े समझौते पर हम बाद में विचार करेंगे। यहां हम आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं।
उम्मीद लगाई जा रही थी भारत-अमेरिका के बीच बड़ा समझौता होगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर केंद्र सरकार यह उम्मीद लगाए बैठी थी कि अमेरिका से बड़ी डील हो सकती है। उनके इस दौरे पर इस बात की काफी उम्मीद की जा रही थी कि दोनों देशों में व्यापार समझौता हो जाएगा।
ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ ट्रेड डील कर सकते हैं लेकिन बड़ा समझौता हम बाद में करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अभी इस बारे में कुछ पुख्ता नहीं कह सकते कि ऐसी कोई बड़ी ट्रेड डील अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगी या नहीं, लेकिन आगे चलकर कोई छोटा व्यापारिक समझौता हो सकता है।
मैं भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हूं और मोदी का बहुत सम्मान करता हूं : ट्रंप
अपनी भारत यात्रा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं इस यात्रा को लेकर बहुत ही उत्सुक हूं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद भी करता हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं, वे बेहद शानदार इंसान हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि भारत ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया है।
डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे को लेकर बेहद उत्सुक दिख रहे हैं। इसके पहले ट्रंप ने कहा था कि वे अपने भारत दौरे की तैयारी कर रहे हैं जहां लाखों लोग उनका स्वागत करने को तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे। ट्रंप अहमदाबाद, आगरा और नई दिल्ली में रहेंगे।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार