Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Nirbhaya case convict Vinay filed a plea for being a serious mental patient - Sabguru News
होम Delhi निर्भया कांड : दोषी विनय ने गंभीर मानसिक रोगी बता कर दायर की याचिका

निर्भया कांड : दोषी विनय ने गंभीर मानसिक रोगी बता कर दायर की याचिका

0
निर्भया कांड : दोषी विनय ने गंभीर मानसिक रोगी बता कर दायर की याचिका
Nirbhaya case convict Vinay filed a plea for being a serious mental patient
Nirbhaya case convict Vinay filed a plea for being a serious mental patient

नई दिल्ली। निर्भया बलात्कार और हत्या मामले के चारों दोषियों में से एक विनय ने तिहाड़ जेल में अपने कमरे की दीवार में सिर मार कर अपने को घायल कर लिया और अब अदालत में याचिका दायर की है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है और उसका इलाज कराया जाये।

विनय की तरफ से गुरुवार को पटियाला हाउस अदालत में वकील ए पी सिंह ने याचिका दायर की जिसमें तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उसके मुवक्किल के इलाज के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।

अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए जेल अधिकारियों को नोटिस जारी कर विनय की हालत पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। मामले की अब सुनवाई 22 फरवरी को होगी ।

विनय की याचिका में कहा गया है कि उसके सिर में गहरी चोट है। दायें हाथ में फ्रैक्चर है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह गंभीर मनोरोग सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है। याचिका में विनय काे उपचार के लिए मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान अस्पताल में भेजने का अनुरोध किया गया है।

याचिका में कहा गया है कि सिर में चोट लगने के बाद विनय अपनी मां को भी नहीं पहचान पा रहा है। विनय के वकील ने कहा है कि उसे गंभीर मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया हो सकती है और उसकी चिकित्सा जांच करवा कर रिपोर्ट मंगवाई जाये।

तिहाड़ जेल सूत्रों के अनुसार विनय ने 16 फरवरी को सिर दीवार में मार दिया था और उसको चोट आईं। उसकी चोट हालांकि गंभीर नहीं बताई जा रही है।

निर्भया कांड के चारों दोषियों की तीन मार्च सुबह छह बजे फांसी निर्धारित की गयी है। इससे पहले दो बार उनकी फांसी टल चुकी है।