Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2236 - Sabguru News
होम World Asia News चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2236

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2236

0
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2236

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से गुरुवार को 118 और लोगों की मौत के साथ ही इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,236 हो गई है जबकि 889 नए लोगों के इसकी चपेट में आने से अबतक 75,465 मरीजों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस की चपेट में आकर सबसे अधिक 115 लोगों की मौत हुई जबकि झेजियांग, चोंगकिंग और युनान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। ये सभी नए मामले हैं और इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,236 हो गई है। इसके अलावा गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,614 नए संदिग्ध मामले सामने आए जिनमें से 889 मरीजों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

आयोग ने कहा कि देश के 31 प्रांतों से मिली सूचना के अनुसार लगभग 75,465 मरीजों में अब तक कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से 54,965 लोग अभी भी बीमार हैं, जिसमें से 11,633 मरीजों की हालत नाजुक है। वहीं 18,264 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।

आयोग ने कहा कि गुरुवार तक कोरोना वायरस से करीबी संपर्क के 6,06,037 मामलों का पता लगाया गया था जिनमें से 28,804 को चिकित्सा निगरानी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें से 1,20,302 लोगों की चिकित्सा निगरानी अभी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में गत वर्ष दिसंबर के आखिर में सामने आया था। मौजूदा समय में यह संक्रमण भारत सहित दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जनवरी के आखिर में इस घातक विषाणु के प्रकोप को देखते हुए वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी।