अजमेर। लोहागल गांव स्थित तेजाजी चौक पर शुक्रवार को शिवरात्रि के मौके पर दादेेश्वर महादेव मंदिर की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व गुरुवार शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इसके बाद आज सुबह गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा रामदेव महाराज मंदिर से आरंभ होकर गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई तेजाजी चौक पहुंची। कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलश ऊंचने के लिए होड़ लगी रही।
पूर्वाहन करीब 11 बजे से हवन यज्ञ का आयोजन शुरू हुआ। विद्वान पंडित गोपी किशन शास्त्री और राकेश खंडेलवाल ने विधि विधान से मूर्ति प्रतिष्ठा स्थापना कराई। हवन के दौरान 11 जोड़ों ने आहुतियां दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और धर्म प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने प्रसादी का आनंद लिया।
समारोह के दौरान भामाशाह नीरू वर्मा का बहुमान किया गया। शैतान सिंह रावत, नारायण सिंह रावत, हीरा सिंह रावत, केएल कोठारी, भगवान सहाय शर्मा, बंसी सिंह रावत, मोहन रावत, ऋषि इंद्र माली, रामकिशन माली, पांचू सिंह रावत, विक्रम गहलोत, रतनलाल गहलोत, सोहन सिंह रावत, बलबीर सिंह रावत, राम सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।