Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
real truth behind the ipl cricket match india - Sabguru News
होम Sports Cricket IPL किसी महाभारत से कम नहीं और खास बात यह हर साल होता है

IPL किसी महाभारत से कम नहीं और खास बात यह हर साल होता है

0
IPL किसी महाभारत से कम नहीं और खास बात यह हर साल होता है
real truth behind the ipl cricket match india
real truth behind the ipl cricket match india
real truth behind the ipl cricket match india

IPL, आईपीएल किसी महाभारत से कम नहीं ! जी हां आईपीएल क्रिकेट का एक ऐसा है ऐसा है जो भी हर साल होता है और इसमें देश-विदेश के और कई बार एक ही टीम के अलग-अलग साथी एक दूसरे के खिलाफ खड़े होते हैं। बस फर्क इतना है की महाभारत में कौरव और पांडव थे यहां पर कई सारे पांडव आपस में ही लड़ रहे हैं।

आईपीएल एक यद्ध ?

हालांकि इसे लड़ाई नहीं बोलना चाहिए क्योंकि यह खेल का हिस्सा ही है लेकिन फिर भी खेल के वह साथी जो कभी एक साथ दूसरे देश की टीम को हराने की पूरी कोशिश में लगे रहते हैं। वहीं आईपीएल में विदेशों के खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं।

IPL ON STATE LEVEL

आईपीएल काफी रोचक भी होता है इसमें कहीं सारे नए खिलाड़ियों का नाम भी बनता है और यह खेल एक तरह से राज्यों के बीच बनकर ही रह गया है और उसके चलते हैं लोग केवल देश को जिताने की ना सोच कर अपने राज्य को जिताने की सोचा करते हैं।

इसके चलते हैं कई एप्लीकेशन को इसके बीच मौका मिला है कई लोगों को जोड़ने का। जिसके द्वारा केवल एप्लीकेशन नहीं बल्कि लोग भी आईपीएल के खेल को ना केवल देख सकते हैं बल्कि उस में होने वाले खेल पर पैसे भी कमा सकते हैं।

EARN MONEY ON IPL 2020

जी हां हम बात कर रहे हैं ट्रंप 11 एप्लीकेशन की जो की पूरी तरीके से सेफ और निशुल्क है जिसमें आपको फ्री क्रेडिट अमाउंट दिया जा रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस एप्लीकेशन में आपसे बाकी एप्लीकेशन की तरह ज्यादा परसेंटेज नहीं लिया जाता। तो अभी डाउनलोड करें।