अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के किसी भी आयोजन में दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद नहीं रहेंगे । जैसे पहले खबर आई थी कि डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद दौरे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मौजूद रहेंगे । ऐसे ही ट्रंप के आगरा दौरे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली आगमन पर सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे, लेकिन अब नई सूचना के अनुसार यह तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री ट्रंप के किसी भी आयोजन में मौजूद नहीं रहेंगे । वहीं दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का नाम काटे जाने पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए ।
ट्रंप और केजरीवाल की मुलाकात पर उठे थे सवाल
बता दें कि मेलानिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे के लिए अरविंद केजरीवाल या शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को न बुलाए जाने पर सवाल उठ रहे थे । इसी के बाद सूत्रों की ओर से स्पष्टीकरम दिया गया । एक सूचना के अनुसार ऐसी कोई परंपरा नहीं है कि मुख्यमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपने अलग कार्यक्रम करें । राष्ट्रपति ओबामा के दौरे के वक्त भी इस तरह का कोई आयोजन नहीं किया गया था । वहीं स्कूल में मेलानिया ट्रंप के दौरे को लेकर यह कार्यक्रम भारत सरकार नहीं बल्कि अमेरिकी दूतावास की ओर से आयोजित किया जा रहा है ।
योगी और विजय रुपाणी भी नहीं रहेंगे आयोजन में मौजूद
डोनाल्ड ट्रंप के आगरा दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अागवानी नहीं कर पाएंगे वहीं अहमदाबाद दौरे को लेकर विजय रुपाणी भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं रहेंगे । यही नहीं डोनाल्ड ट्रंप के ताजमहल दीदार करने के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं रहेंगे मौजूद, हां अहमदाबाद में टाइम के साथ पीएम मोदी जरूर मौजूद रहेंगे । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं । इस दौरान वह अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और साबरमती आश्रम भी जाएंगे । अहमदाबाद से ट्रंप आगरा जाएंगे, जहां वह ताजमहल का दीदार करेंगे, फिर 24 फरवरी की शाम वह राजधानी दिल्ली जाएंगे ।