अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा कल राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर पहुंचेंगे। पार्टी के सूत्रों ने आज बताया कि नड्डा की यह निजी यात्रा रहेगी। वह तीन दिवसीय यात्रा पर पुष्कर आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि 25 फरवरी को नड्डा के पुत्र की शादी पुष्कर में एक रिसोर्ट में हो रही है।
इस बीच राजस्थान प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया आज अजमेर पहुंचे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की संगठन स्तर पर स्वागत की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली।
अजमेर पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में पूनिया ने राज्य में अशोक गहलोत सरकार को बिगड़ी कानून व्यवस्था पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, अपराधियों के हौसले बुलंद है, आम लोगों में दहशत का माहौल है।
डा़ पूनियां ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक ही सरकार पर सवाल उठा रहे है। उन्होंने नागौर में दलित युवक एवं बाड़मेर में एक युवक के साथ हुई ज्यादती के लिए कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया।