श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में आज दो ट्रकों की टक्कर से दो लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीगंगानगर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर राजियासर कस्बे के नजदीक सुबह करीब नौ बजे एक ट्रक बीकानेर की तरफ से बीज लेकर सूरतगढ़ जा रहा था तभी सूरतगढ़ की ओर से चावल लेकर गुजरात के मुंद्रा पोर्ट जा रहा ट्रक उससे टकरा गया। आमने सामने की टक्कर से दोनों ट्रकों में आग लग गई। तब वहां लोगों ने ट्रकों में फंसे व्यक्तियों को बाहर निकालने का प्रयास किए।
उन्होंने बताया कि एक ट्रक से एक युवक को और दूसरे ट्रक के चालक को बाहर निकाल लिया गया। उनको तत्काल सूरतगढ़ सरकारी अस्पताल भिजवाया, लेकिन दो लोग उसमें फंसे रह गए। इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल की मदद से आग बुझाई।
बाद में ट्रकों के कैबिनों से झुलसे दो शव बरामद हुए। उनकी पहचान परिचालक मनोज और चालक सोनू के रूप में हुई। जबकि घायलों में चालक देवीलाल (40) और परिचालक हैरिसन (18) का उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना में ट्रक में रखा सारा सामान जल गया।