नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम मंगलवार को लगातार दूसरे दिन टिके रहे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 72.01 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। यह 10 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। डीजल की कीमत भी 64.70 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। यह लगातार दूसरा दिन है जब दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम अपरिवर्तित रहे।
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.65 रुपये, 77.67 रुपये और 74.81 रुपये प्रति लीटर स्थिर रहा। तीनों महानगरों में डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। एक लीटर डीजल कोलकाता में 67.02 रुपये, मुंबई में 67.80 रुपये और चेन्नई में 68.32 रुपये प्रति लीटर बिका।