जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा़ सतीश पूनिया ने दिल्ली हिंसा और आगजनी की घटना की निंदा करते हुए कहा कि सीएए के खिलाफ सोची समझी रणनीति के तहत दंगा करवाया जा रहा है।
डा पूनिया ने आज यहां विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान भारत को बदनाम करने के उद्देश्य से दिल्ली में इस तरह की घटना षड्यंत्र पूर्वक की जा रही है।
इससे यह स्पष्ट हो गया है कि संसद द्वारा पारित कानून के विरोध में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में, देश में अराजकता फैलाने की कोशिश हो रही है और यह भी प्रमाणित हो गया है कि इस्लामिक आतंकवाद इसके पीछे है, जिसे कांग्रेस एवं वामपंथी दलों द्वारा प्रोत्साहन मिलता है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग के धरने और इसी तर्ज पर देशभर में आयोजित हो रहे धरने और उससे पनप रही हिंसा चिंताजनक है। इसी का परिणाम है कि आधुनिक भारत के संवैधानिक मर्यादाओं की रक्षा करते हुए हमारे सीकर निवासी और दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल रतनलाल की देशद्रोहियों ने कायराना तरीके से हमला करके हत्या कर दी।
उन्होंने कहा कि मैं रतनलाल जी की शहादत को नमन करता हूं और हमारा यह मानना है कि जिस देश में वीर सपूत रतनलालजी जैसे जाबांज सिपाही मां भारती की आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात हैं, तब तक देशद्रोहियों द्वारा देश को तोड़ने की साजिश कभी सफल नहीं होगी।