राजू – दिन भर सोती रहती हो
काजल – तो क्या आराम भी ना करूँ
राजू – चाय बना दो जल्दी से
काजल – खुद बना लो ना
राजू – मेरे सर में तेज दर्द है
काजल – हां तो मेरे भी गले में दर्द है
राजू – ठीक है इधर आओ
तुम मेरा सर दबा दो
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ
=============================
टीचर – भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है ?
राजू – भावना।
टीचर – कैसे ?
राजू – क्युकी सब इसमें बेह जाते हैं।
=============================
लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई…
दूसरे दिन..
गर्लफ्रेंड – मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए।
बॉयफ्रेंड – चल पगली….कुछ भी हो….
मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा….
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं…..
=============================
डॉक्टर:- मुझे स्वर्ग जाने दो, मैंने धरती पर बहुतों का इलाज किया है।
चौकीदार:- चलो नर्क जाओ वहीं सबका इलाज करना।
वकील:- मुझे स्वर्ग जाने दो, मैंने लोगों को इंसाफ दिलाया है।
चौकीदार:- जाकर नर्क में झगड़ों का निपटारा करो।
एक आदमी:- भाई मैं शादीशुदा हूं, जहां कहोगे रह लूंगा।
चौकीदार (आंसू पोंछते हुए):- पगले रुलाएगा क्या?
चल जा स्वर्ग में कुछ दिन चैन से रह..!!
=============================
एक रात एक घर में चोर घुस आया,
संता और लाजो ने मिलकर उस चोर को पकड़ लिया,
लाजो जो बहुत ही भारी-भरकम थी,
चोर को नीचे पटक कर उसके ऊपर बैठ गई और संता से बोली –
आप जाइये और पुलिस को बुला लाइए, तब तक मै इसे उठने नहीं दूँगी
यह सुनकर संता यहाँ – वहाँ देखने लगा.
लाजो खीझ कर बोली – इधर – उधर क्या देख रहे हो, जाते क्यों नहीं ?
संता – मेरी चप्पल नहीं मिल रही है..?
लाजो के नीचे दबा हुआ चोर कराहते हुए बोला –
भाई मेरी चप्पल पहन जा, पर ज़रा जल्दी कर…!!
=============================
अध्यापिका:- ओये यहां आओ!
चपरासी:- मैडम जी मेरा नाम ओये नही है, आप मुझे नाम लेकर बुलाया करे!
अध्यापिका:- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा?
चपरासी:- प्राणनाथ!!
अध्यापिका :- नहीं कोई ओर नाम बताओ, चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं ?
चपरासी:- बालम!!
अध्यापिका:- ये भी सही नही है चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं!!
चपरासी:- साजन!!
अध्यापिका :- ये भी ठीक नहीं है , सर नेम क्या लगाते हो ?
चपरासी:- स्वामी!!
अध्यापिका बेहोश!!!!!
=============================