Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes feb month boy and girl aur pati and patni - Sabguru News
होम Humor लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई…

लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई…

0
लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई…
funny jokes apr month santa and banta aur santa and ramu
Funny jokes feb month boy and girl aur pati and patni

राजू – दिन भर सोती रहती हो

काजल – तो क्या आराम भी ना करूँ

राजू – चाय बना दो जल्दी से

काजल – खुद बना लो ना

राजू – मेरे सर में तेज दर्द है

काजल – हां तो मेरे भी गले में दर्द है

राजू – ठीक है इधर आओ

तुम मेरा सर दबा दो

और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ

=============================

टीचर – भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है ?

राजू – भावना।

टीचर – कैसे ?

राजू – क्युकी सब इसमें बेह जाते हैं।

=============================

लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई…

दूसरे दिन..

गर्लफ्रेंड – मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए।

बॉयफ्रेंड – चल पगली….कुछ भी हो….

मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा….

मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं…..

=============================

डॉक्टर:- मुझे स्वर्ग जाने दो, मैंने धरती पर बहुतों का इलाज किया है।

चौकीदार:- चलो नर्क जाओ वहीं सबका इलाज करना।

वकील:- मुझे स्वर्ग जाने दो, मैंने लोगों को इंसाफ दिलाया है।

चौकीदार:- जाकर नर्क में झगड़ों का निपटारा करो।

एक आदमी:- भाई मैं शादीशुदा हूं, जहां कहोगे रह लूंगा।

चौकीदार (आंसू पोंछते हुए):- पगले रुलाएगा क्या?

चल जा स्वर्ग में कुछ दिन चैन से रह..!!

=============================

एक रात एक घर में चोर घुस आया,

संता और लाजो ने मिलकर उस चोर को पकड़ लिया,

लाजो जो बहुत ही भारी-भरकम थी,

चोर को नीचे पटक कर उसके ऊपर बैठ गई और संता से बोली –

आप जाइये और पुलिस को बुला लाइए, तब तक मै इसे उठने नहीं दूँगी

यह सुनकर संता यहाँ – वहाँ देखने लगा.

लाजो खीझ कर बोली – इधर – उधर क्या देख रहे हो, जाते क्यों नहीं ?

संता – मेरी चप्पल नहीं मिल रही है..?

लाजो के नीचे दबा हुआ चोर कराहते हुए बोला –

भाई मेरी चप्पल पहन जा, पर ज़रा जल्दी कर…!!

=============================

अध्यापिका:- ओये यहां आओ!
चपरासी:- मैडम जी मेरा नाम ओये नही है, आप मुझे नाम लेकर बुलाया करे!

अध्यापिका:- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा?
चपरासी:- प्राणनाथ!!

अध्यापिका :- नहीं कोई ओर नाम बताओ, चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं ?
चपरासी:- बालम!!

अध्यापिका:- ये भी सही नही है चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं!!
चपरासी:- साजन!!

अध्यापिका :- ये भी ठीक नहीं है , सर नेम क्या लगाते हो ?
चपरासी:- स्वामी!!

अध्यापिका बेहोश!!!!!

=============================